भारतीय सेना में भर्ती एक नवम्बर से

वाराणसी पूर्वाचल के 12 जनपदों के युवकों के लिए भारतीय सेना में भर्ती रैली एक नवंबर से रणबांकुरे स्टेडियम में शुरू होगीभर्ती निदेशक कर्नल आरएस ठाकुर ने बुधवार को बताया कि 21 नवंबर तक चलने वाली भर्ती रैली में एक लाख 18 हजार चार सौ 92 युवाओं ने पंजीकरण कराया है जबकि पिछले वर्ष इनकी संख्या 80 हजार के आसपास थी। एक नंवबर -आजमगढ़-सगड़ी, लालगंज, बुराहनपुर, निजामाबाद दो नवंबर- आजमगढ़- मेहनगर, आजमगढ़, फूलपुर एवं मऊ की मधुबन तहसील तीन नवंबर- मऊ की घोसी, मोहम्मदाबाद गोहना, मऊनाथ भंजन चार नवंबर- जौनपुर की मछलीशहर, मड़ियाहूं, जौनपुर, शाहगंज पांच नवंबर- जौनपुर की केराकत, बदलापुर, गाजीपुर की सैदपुर तहसील छह नवंबर- गाजीपुर की जमानिया, गाजीपुर सदर, सेवराई सात नवंबर- गाजीपुर की मोहम्मदाबाद, जखनिया, कासिमाबाद आठ नवंबरमीरजापुर की चुनार, मीरजापुरनौ नवंबर- मीरजापुर की लालगंज, मड़िहान10 नवंबर- देवरिया की देवरिया, बरहज, रुद्रपुर10 नवंबर- चंदौली की मुगलसराय, चंदौली, चकिया, नौगढ़ 11 नवंबर- चंदौली की सकलडीहा11 नवंबर- गोरखपुर 12- गोरखपुर की खजनी, कैंपरगंज, सहजनवां, बांसगांव16 नवंबरगोरखपुर की चौरीचौरा, गोला 16 नवंबर- बलिया की रसड़ा 17 नवंबर- बलिया की बलिया सदर, सिकंदरपुर, 18 नवंबर- बलिया की बेल्थरा रोड, बांसडीह, बैरिया19- वाराणसी – राजातालाब, वाराणसी सदर, 20– नवंबर- वाराणसी की पडरा 20 नवंबर- भदोही, औराई, ज्ञानपुर 20 नवंबर- सोनभद्रघोरावल, राबर्ट्सगंज, दुद्धी 21- उन युवाओं का जिन्होंने दो स्थानों से आवेदन किया है। भर्ती निदेशक, वाराणसी कर्नल आरएस ठाकुर ने कहा कि सेना में भर्ती के नाम पर अगर कोई व्यक्ति या संस्था पैसा लेने की बात करता है तो उसकी शिकायत सेना भर्ती केंद्र वाराणसी या निकट के पुलिस थाने में करें।