भव्य दीपोत्सव के साथ हुआ भाटपार रानी में कार्यक्रम

भाटपाररानी। उपनगर के रानी पोखरा पर 25000 दीपों को प्रज्वलित कर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम शुरू हुआकार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ध्वज प्रणाम और दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नगर व्यापार मंडल, हदूि युवा वाहिनी, हदूि महासभा और बजरंग दल सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। सलेमपुर के जिला संघ चालक यशोदा नंद तिवारी, अध्यक्ष राम दरस गुप्ता, खंड कार्यवाह आनंद पीयूष, राजकुमार शाही, वीरेंद्र मिश्र, पप्पू जायसवाल, राम आशीष गौड़ दीप जलाया व ध्वज प्रणाम कियाकार्यक्रम के अध्यक्ष राम दरस गुप्ता ने कहा कि दीपोत्सव का आयोजन हर वर्ष किया जाएगाइस दौरान भीम कुशवाहा, देवेश गुप्ता, सौरभ कुशवाहा, शिवनाथ आदि मौजूद रहे