खुखुंदू, देवरिया। थाना क्षेत्र के एक गांव मे भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों मे कहासुनी होने लगा इसी बीच बात बढ़ गई और मारपीट हो गयी, जिसमें मा बेटी घायल हो गयी, लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ चकिया शुक्ल गांव निवासी मुन्नी देवी पत्नी पुरूषोत्तम ने आरोप लगाई कि भूमि को लेकर बगल के कुछ लोगों से विवाद होने लगा । मना करने पर उलझ गये और मारपीट हो गयी, जिसमें नेहा शुक्ल व मा मुन्नी देवी घायल हो गई ।
भूमि विवाद में चली लाठी-डंडा, मां-बेटी घायल