देवरिया । संत विनोबा पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रनेताओं ने हंगामा किया। चुनाव की तारीख जल्द तय किए जाने की मांग को लेकर मेन गेट में तालाबंदी करने के बाद प्राचार्य कक्ष में भी ताला लगा दिया। वह शिक्षकों के साथ बैठक कर रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को शांत कराया और प्राचार्य कक्ष का ताला खुलवाया। छात्रनेताओं का कहना है कि कालेज प्रशासन जानबूझकर छात्रसंघ चुनाव की तारीख तय करने में आनाकानी कर रहा हैछात्रों ने नारेबाजी भी की। छात्रनेता छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्राचार्य डा.नाजिश बानो पर कई दिनों से दवाब बना रहे हैं। प्राचार्य ने इस संबंध में डीएम को पत्र लिखकर अनुमति मांगी और सुरक्षा इंतजाम कराने को कहा, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। चुनाव की तारीख तय नहीं करने पर छात्रनेता बुधवार को उग्र हो गए। दोपहर बाद कालेज गेट व प्राचार्य कक्ष में ताला लगा दिया। छात्रनेताओं ने कहा कि जबतक छात्रसंघ चुनाव की तारीख तय नहीं हो जाती, तबतक ताला नहीं खोलेंगे। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छात्रनेताओं को समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद छात्रनेताओं ने प्राचार्य डा.नाजिश बानो से वार्ता की। इस दौरान छात्रनेता अंबरीश दत्त पांडेय, राजन सिंह, अभिषेक मिश्र, शिवम गुप्ता, कृष्णानंद, अंगद यादव, अमित तिवारी, वैभव चौबे, दिव्यांशु आदि मौजूद रहे।
छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र नेताओं ने प्राचार्य कक्ष में लगाया ताला