देवरिया, भदोही को बेसहारा पशुओं से मुक्त करायेंगे : निषाद

सोनूघाट, देवरिया। पिपरा चंद्रभान गांव में स्थित पशु आश्रय केंद्र का राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने निरीक्षण किया। कहा कि इस पशु आश्रय केंद्र को अपग्रेड किया जाएगा। गांव के तालाबों में मत्स्य पालन किया जाएगा। इससे आय होगी जो पशुओं के चारे आदि के खर्च में काम आएगी। उन्होंने खराब नस्ल के बछड़ों व सांड का बंध्याकरण कराने का निर्देश सीवीओ को दिया। राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में दो जनपद देवरिया व भदोही को बेसहारा पशुओं से मुक्त घोषित जनपद कराना है। लाल बहादुर शास्त्री गन्ना संस्थान लखनऊ के उपाध्यक्ष नीरज शाही ने कहा कि गौसेवा पुनीत कार्य है। इसमें सभी को बढ़-चढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए। जिलाधिकारी अमित किशोर ने पशु आश्रय केंद्र की साफ-सफाई नियमित व सुचारू रूप से कराए जाने का निर्देश दिया। इसके पहले राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद, नीरज शाही व जिलाधिकारी अमित किशोर गायों को माला पहनाकर व चना गुड़ खिलाया। सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, सीवीओ विकाश साठे आदि मौजूद रहे