कर स्वाहा हो चुका था। कड़ा रखने को लेकर चली ईंट पत्थर, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

रुद्रपुर, देवरिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छपौली में कूड़ा रखने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गएइसके बाद दर्जनों की संख्या में कोतवाली पहुंच लोगों ने विरोध जताया और पुलिस को तहरीर दी। हालांकि देर शाम तक इस मामले में मुकदमे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी। उधर घटना के बाद मौके पर एसडीएम व सीओ ने पहुंच कर जांच कीतनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस तैनात कर दिया गया है। गांव के उमाशंकर मद्धेशिया व इम्तियाज के बीच गांव में एक पोखरे की भूमि पर कूड़ा रखने को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इसके बाद दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चलना शुरू हो गया। लोगों के बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हो सका, लेकिन तब तक इस मारपीट की घटना में उमाशंकर 50, प्रमोद 30, पप्पू 20 व दूसरे पक्ष के इम्तियाज 52, शादाब 30, शहबाज 20 घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्रभारी निरीक्षक टीजे सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई हैतहरीर मिली है। तहां तनात जैसी कोई शिति नहीं है।