भाटपाररानी, देवरिया। बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर निवासी रामलक्षण विदेश में रहते हैं, एक माह पहले मुंबई आ गए और अपनी पत्नी आशा को भी मुंबई ही बुला लिया। वह तीन बच्चों को साथ लेकर चली गई, जबकि घर पर 11 साल की बेटी पायल को छोड़ दी। पायल प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार की छात्र है। सोमवार की दोपहर अचानक घर से आग की लपट निकलते देख आस-पास के लोग पहुंचे और दरवाजा तोड़कर पायल को बाहर निकाले।
किशोरी की संदिग्ध परिस्थिति में झुलसी