मौजूद रहेगैस सिलेंडर में लगी आग, लाइसेंसी बंदूक सहित लाखों का सामान राख

गौरीबाजार, देवरिया। थाना क्षेत्र के ग्राम मठिया माफी स्थित पूर्व प्रधान के घर रसोई गैस सिलेंडर से अचानक आग लग गई। जिससे राइफल, नकदी समेत लाखों रुपये का सामान जल कर स्वाहा हो गयाग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। मठिया माफी निवासी राघवेंद्र यादव पूर्व प्रधान है। शुक्रवार की सुबह उनकी पत्नी चंपा देवी भोजन पका रही थीं, अचानक रसोई गैस रिसाव से आग लग गई। पहले तो वह आग को बुझाने का प्रयास की, लेकिन सफलता न मिलने पर शोर करना शुरू की। आसपास के लोग पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए। लेकिन आग की लपट बढ़ती ही जा रही थी। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दीकाफी प्रयास के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक इस आग लगी की घटना में 55 हजार रुपये नकद, लाइसेंसी बंदूक व अन्य सामान जल कर स्वाहा हो चुका था।