देवरिया। शहर के मछली हट्टा के समीप एक ठेला दुकानदार के शरीर में शराब की नशे में दो युवकों द्वारा आग लगाने का मामला प्रकाश में आया हैगंभीर रूप से झुलसे दुकानदार को मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। बुधवार को पीड़ित के बेटे ने एसपी के पास पहुंच न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने मामले की जांच कर कोतवाली पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। शहर के अबूबकर नगर निवासी प्रताप पटेल पुत्र बैजनाथ का कहना है कि उसके पिता रेलवे स्टेशन रोड में मछली हट्टा के पास ठेला लगाकर सामान बेचते हैं। 26 अक्टूबर को सोमनाथ नगर निवासी दो युवक पहुंचे, जो शराब की नशे में थेविवाद करते-करते दोनों युवकों ने उनके ऊपर बगल में मौजूद किरोसिन तेल गिरा दिया और आग लगा दिया। जिससे वह झुलस गए। लोगों ने आग को बुझाकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मेरे पिता को मेडिकल कालेज भेज दियाइस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन कोतवाली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
नशे में दो युवकों ने लगाई आग