देवरिया। सीएमओ डा. धीरेन्द्र कुमार ने इमरजेंसी सेवा को मजबूत करने के लिए व मौजूदा स्थिति जानने के लिए सीएमओ ने तीन अस्पतालों का औचक निरीक्षण कियाजिसमें एक अस्पताल में एक चिकित्सक अनुपस्थित मिले जब कि दो अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं के भरे जाने वाले रजिस्टर को अधूरा देख सीएमओ ने फटकार लगाया और उसे भरने का निर्देश दियासीएमओ सबसे पहले सीएचसी बरहज पहुंचे यहां इमरजेंसी सेवा में डा. अजय पाल मौजूद रहे। गर्भवती महिलाओं की जांच कर भरा जाने वाला रजिस्टर अधूरा देख फटकार लगाई और कहा कि बार-बार कहने के बाद भी सुधार नहीं हो रहा हैयह ठीक नहीं है। यहां से सीएमओ पीएचसी भागलपुर पहुंचे यहां इमरजेंसी में तैनात डाक्टर रजत गायब मिलेसीएमओ ने वेतन बाधित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा हैयहां से वह सीएचसी लार पहुंचे यहां डा. डीएन द्विवेदी मौजूद रहे। गर्भवती महिलाओं की जांच का रजिस्टर ठीक से भरा नहीं गया था। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। तीनों अस्पतालों में एएनसी रजिस्टर में मिली खामियों में जांच का दिनांक नहीं लिखा गया था। महिला की उम्र नहीं लिखी जा रही थी। गर्भस्थ शिशु की आयु नहीं लिखी जा रही है। सीएमओ ने कहा कि दोबारा अस्पताल पर आऊंगा और रजिस्टर में कमी मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
निरीक्षण में अनुपस्थित मिले डाक्टर, वेतन रोका