वाराणसी। इस साल परिषदीय विद्यालयों के 1.77 लाख बच्चों को अब 15 नवंबर तक मुफ्त स्वेटर मिलने की संभावना हैशासन के निर्देश पर जेम पोर्टल से स्वेटर के लिए क्रय आदेश दिया जा चुका है। स्वेटर की आपूर्ति 31 अक्टूबर से होने की संभावना है। पहले इस तिथि तक वितरण का लक्ष्य था। हालांकि, इस बार बच्चों को ठंड से पहले स्वेटर मिलने की उम्मीद जग गई है। शासन से सूबे के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से हर हाल में 31 अक्टूबर तक स्वेटर का वितरित करने का निर्देश दिया था। ताकि स्वेटर की खरीद में कमीशनखोरी पर लगाम लगाई जा सकेपहले ग्राम प्रधान व विभागीय अधिकारियों द्वारा स्वेटर व ड्रेस क्रय किए जाते रहे हैंऐसे में स्वेटर खरीदने में धांधली की आशंका बनी रहती थीबच्चों को अच्छी गुणवत्ता का स्वेटर मिल सके इसके लिए शासन ने बीएसए को जेम पोर्टल से टेंडर करने का निर्देश दिया है। वहीं जेम पोर्टल के चक्कर में स्वेटर के लिए क्रय आदेश देने में देरी हुई। तकनीकी कारणों से क्रय आदेश नहीं जारी किया जा सका। बीएसए ने इसकी सूचना शासन को दी। शासन के हस्तक्षेप के बाद तकनीकी गड़बड़ियों को दूर हुई19 अक्टूबर को स्वेटर का क्रय आदेश दिया है। ऐसे में जनपद के 1367 विद्यालयों के 177717 बच्चों को अब नवंबर में ही स्वेटर मिलेगा। हालांकि शासन ने पहले 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक बच्चों को स्वेटर वितरित करने का निर्देश दिया था। चार साइज का होगा मैरून रंग का स्वेटर रू शासन की ओर से चार साइज में मैरून रंग का स्वेटर क्रय करने का निर्देश दिया गया है।
परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को मिलेगा मुफ्त स्वेटर