भटनी, देवरियाभटनी क्षेत्र के ग्राम मड़पही में लक्ष्मी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में तीन दर्जन लोगों को विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डा. विभ्राट चंद्र कौशिक व प्रबंधक अजय कुमार यादव ने अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सम्मान हमें और बेहतर करने की प्रेरणा देता हैकेंद्र व प्रदेश सरकार शिक्षा व स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. अंतर्यामी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में पांच लाख इक्वायन हजार दीप प्रज्वलित कर ऐतिहासिक कार्य किया हैमुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, मोणद्र नारायण सिंह मोनू, महामंत्री जीतेंद्र पांडेय, उग्रसेन राव को आयोजक व बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कालेज के प्रबंधक अजय कुमार यादव ने स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया
सम्मान हमें बेहतर करने की प्रेरणा देता है : डॉ. कौशिक