महराजगंज । दीपावली त्योहार को देखते हुए नगर से लेकर कस्बे तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रविवार की दोपहर सक्सेना तिराहे से लेकर गोरखपुर, फरेंदा, निचलौल रोड पर प्रशिक्षु पुलिसकर्मी व पीएसी को तैनात कर दिया गया। दिन में ही पुलिस को पैदल गश्त करने का निर्देश दिया गया था। इसके अलावा वाहनों को भीड़ भरे बाजार में जाने से रोका जा रहा था, ताकि जाम की समस्या न पैदा हो पाएसंवेदनशील जगहों पर पीएसी तैनात की गई थी। होमगार्ड के जवान यातायात संचालन में लगे थे। कस्बे में भारी वाहनों के आने पर रोक लगा दी गई थी। रविवार की सुबह से ही लोग बाजार में खरीदारी करने पहुंच गए। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई। पुलिस व्यवस्था मजबूत होने के कारण बाजार करने आए लोगों को परेशानी नहीं हुई। पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कहा कि सभी थानों को कस्बे व चौक चौराहों पर पैदल गश्त कर भ्रमणशील रहने का आदेश दिया गया हैनगर में कोतवाली पुलिस के अलावा 50 प्रशिक्षु पुलिसवालों के साथ ही एक कंपनी पीएसी लगाई गई है।
सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स तैनात