देवरिया। थाने पर न्याय न मिलने पर एक परिवार की आधा दर्जन महिलाएं एसपी कार्यालय पहुंच गईंएसपी ने उनकी फरियाद सुनी और जांच कराने का आश्वासन दिया। जब एसपी अपनी गाड़ी में बैठ कर चलने को हुए तो महिलाएं घर से डिब्बे में लेकर आई किरोसिन निकाल कर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगी। यह देख महिला कांस्टेबल व अन्य पुलिस कर्मियों ने महिलाओं से डिब्बा छीन लिया। बाद में एसपी ने जांच के लिए रामपुर कारखाना थानाध्यक्ष के साथ ही महिला थानाध्यक्ष को मौके पर भेजा। महिला थानाध्यक्ष ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट एसपी को सौंप दी। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम पांडेयपुर निवासी तारा देवी का पति दुष्कर्म के मामले में जिला कारागार में एक साल से बंद है। सुबह वह अपने परिवार की महिलाओं के साथ एसपी कार्यालय पहुंचीं। उसका कहना था कि 15 नवंबर को उनके टीनशेड को कुछ लोगों ने तोड़फोड़ दिया और उसमें रखा सामान भी उठा ले गए। उस जमीन पर भी इन लोगों ने कब्जा कर लिया है। हम लोगों को रहने में भी दिक्कत हो रही है। थाने पर तहरीर देने के बाद थानाध्यक्ष हम लोगों को ही गाली देकर भगा दे रहे हैं। हम लोग घर नहीं जाएंगे, जब तक न्याय नहीं मिलेगा। एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। अगर महिलाओं की शिकायत सही है तो इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
आधा दर्जन महिलाओं ने एसपी आफिस पर आत्मदाह करने की कोशिश की