बैतालपुर। खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल शरण मिश्र ने कहा कि लर्निंग आउटकम आधारित परीक्षा को हर हाल में संपन्न कराएंविद्यालय की सभी सूचनाएं प्रेरणा एप के माध्यम से ही भेजें। वह सोमवार को ब्लाक संसाधन केंद्र अवराचौरी में प्रधानाध्यापकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के सभी बच्चों की लर्निंग आउटकम परीक्षा आठ नवंबर को कराई जाएगी। बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होनी चाहिए। ऐसा न होने पर कार्रवाई की जाएगी। बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर इस परीक्षा के बारे में बताएं। बच्चों को इस परीक्षा के माडल पत्र को ठीक से समझाएं। उन्होंने शिक्षकों से हर प्रकार के अवकाश प्रेरणा एप के माध्यम से लेने को कहा। गिरीश तिवारी, संजय तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष संजय मिश्र, मंत्री जयप्रकाश मणि, नरेंद्र मणि, कृपानारायण सिंह, मिथिलेश सिंह मौजूद रहे
बच्चों के अनुपस्थित रहने पर होगी कार्रवाई