डेंगू से गल्ला व्यवसायी की मौत

देवरिया। कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर वार्ड निवासी एक युवा गल्ला व्यवसायी की डेंगू से मौत हो गई। जिससे नगर के लोगों में भय व्याप्त है। व्यापारी की मौत से परिजन दहशत में हैं। उपनगर के सुरेन्द्र गुप्ता 48 पुत्र छेदीलाल गुप्ता पिछले एक सप्ताह से तेज बुखार से पीड़ित थे । जांच में उन्हे डेंगू निकला। जहां उन्हें उपचार के लिए गोरखपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत और बिगड़ गई। बीती रात परिजन उपचार के लिए लखनऊ ले जा रहे थे जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई।