भाटपाररानी, देवरिया। खामपार थाना क्षेत्र के सिसवनिया में शनिवार की रात एक टीनशेड में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई, जिससे सो रहे दो बच्चे समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद उन्हें टीनशेड से बाहर निकाला जा सका। इलाज के लिए गोरखपुर के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जिसमें दो की हालत गंभीर है। गांव के लखीचंद के परिवार के सदस्य भोजन करने के बाद अपने टीनशेड के घर में सो गए। रात को लगभग ग्यारह बजे अचानक उसमें आग लग गई। लपट निकलते देख आस-पास के लोग पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आग बुझाया और टीनशेड से बाहर निकाला। घटना में लखींचद (45), पत्नी रानी, बेटा सन्नी (6), बेटी प्रिया झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों को मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना में हजारों रुपये का सामान जल कर स्वाहा हो गया। प्रभारी निरीक्षक भीष्मपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रथम दृष्टया आग विद्युत शार्ट सर्किट से लगने की बात सामने आ रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार लोग झुलसे