देवरिया। शहर के ट्यूबवेल कालोनी स्थित नलकूप अनुखंड कार्यालय में शराब की नशे में हेल्पर ने लिपिक के साथ मारपीट कर ली, जिससे कार्यालय में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गईमौके पर पहुंची यूपी 100 टीम से भी शराब की नशे में कर्मचारी उलझ गयाजिसके बाद पुलिस ने लिपिक व हेल्पर को हिरासत में ले लिया। इस मामले में लिपिक के साथ ही यूपी 100 पुलिस ने भी कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि देर शाम तक मुकदमे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भगुआ निवासी एक युवक हेल्पर के पद पर नलकूप खंड अनुखंड में तैनात है। गुरुवार की दोपहर शराब के नशे में कार्यालय पहुंचा, जहां लिपिक सत्येंद्र शर्मा कार्य निपटा रहे थे। वह पहुंचते ही उनसे उलझ गया और मारपीट करने लगा। दोनों तरफ से मारपीट होने के चलते कार्यालय में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। किसी ने यूपी 100 पुलिस को सूचना दीमौके पर पुलिस पहुंची तो हेल्फर यूपी 100 के प्रभारी से भी उलझ गया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। साथ ही सत्येंद्र को भी लेकर कोतवाली पहुंची। इसके बाद पुलिस ने हेल्फर का मेडिकल चेकअप कराया। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि इस मामले में दो तहरीर मिली है, कार्रवाई की जाएगी।
नशे में हेल्पर ने लिपिक से की मारपीट