नवीन तकनीकी से डाक सेवाएं कस्टमर फ्रेंडली बना

देवरिया। लखनऊ व गोरखपुर परिक्षेत्र के डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने प्रधान डाकघर का औचक निरीक्षण किया। जहां डाक सेवाओं से संबंधित एक-एक अभिलेखों का अवलोकन करते हुए उसके रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि नवीन तकनीकी से डाक सेवाएं कस्टमर फ्रेंडली बन रही हैं। निदेशक ने कहा कि डाक विभाग पत्रों के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि खाता, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, डाकघर, पासपोर्ट सेवा केंद्र, आधार नामांकन जैसी योजनाओं को संचालित करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। डाक अधीक्षक पीसी यादव ने कहा कि देवरिया मंडल में ग्राहकों से संवाद कर अधिक से अधिक व्यवसाय अर्जित किया जाएगा।