प्रेम विवाह कर घर से निकाला

देवरिया। रिश्तेदार के घर वह आई और रिश्तेदारी में ही एक युवक से उसका प्रेम हो गया। दोनों का प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि एक-दूसरे को पति-पत्नी मान लिए। इनकी जिद के आगे दोनों के परिजन शादी को राजी हो गए। मंदिर में फेरे हुएअब पति-प}ी के रिश्ते मारपीट तक पहुंच गए हैंपति के साथ मंदिर से ही ससुराल चली गई। इस बीच पति विदेश चला गया। विदेश से आने के बाद प}ी को घर से मारपीट कर निकाल दिया। इस मामले भलुअनी थाने में पीड़िता ने तहरीर दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो मंगलवार को पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची। एसपी ने परिवार परामर्श केंद्र बुलाकर मामले का निस्तारण कराने का निर्देश दिया है। मामला भलुअनी थाना क्षेत्र के सेमरा गांव का है। एसपी कार्यालय पहुंची युवती ने बताया कि सलेमपुर कोतवाली के एक गांव की वह रहने वाली है। कुछ साल पहले वह अपने एक रिश्तेदार के घर सेमरा आई, जहां उसका एक युवक से प्रेम हो गया। दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है। अब प्रेमी उसे धोखा दे रहा है। जब वह विदेश से आया है हर दिन उसकी पिटाई करता है। 23 नवंबर को तो हद कर दी, मारपीट कर घर से निकाल दिया।