देवरिया। सदर कोतवाली के औराचौरी के समीप गोरखपुर-छपरा रेलखंड के किनारे एक महिला अपने मासूम बच्चे के साथ बेहोशी की हालत में मिली। पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मासम को मृत घोषित कर दिया, महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। महिला देर शाम तक होश में नहीं आ सकी थी। लोग महिला व बच्चे के ट्रेन से गिरने की संभावना जता रहे हैं लोग रेलवे ट्रैक की तरफ गए थे। इस बीच एक महिला व उसके पास मासूम को बेहोशी की हालत में देखा। उसके बाद यूपी 112 नंबर को सूचना दी। ने पुलिस मासूम व महिला को झाड़ी से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया। महिला के सिर, गला पर गंभीर चोट है, जबकि चार माह के मासूम की मौत हो गई। महिला पीली साड़ी पहने है। महिला के होश में आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि महिला कौन है, कैसे वह झाड़ी में पहुंची। ट्रेन से गिरी है या किसी ने धक्का दे दिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
रेलवे ट्रैक पर बेहोश मिली महिला, मासूम की मौत