करौदी बाजार, देवरिया। लोकतंत्र रक्षक सेनानी व राज्य योजना आयोग के पूर्व सदस्य रामाज्ञा सिंह चौहान का बरियारपुर स्थित छोटी गंडक नदी के तट पर मंगलवार को अंतिम संस्कार हुआ। पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड आफ आनर दिया। नगर पंचायत बरियारपुर के पकड़ियार टोला निवासी रामाज्ञा सिंह चौहान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिला चिकित्सालय में सोमवार की शाम को निधन हो गया। वर्ष 2006 में मुलायम सिंह यादव की सरकार में राज्य योजना आयोग का सदस्य रहे। प्रशासन की तरफ से सदर तहसीलदार आनंद कुमार नायक व प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार मौर्य की मौजूदगी में पुलिस के जवानों ने गार्ड आफ आनर दिया। पूर्व सांसद बालेश्वर यादव, उमेश नरायण शाही, बाबूलाल यादव, भाजपा के डा. संजीव शुक्ल, बसपा के राजेश राजभर के अलावा चंद्रभूषण सिंह यादव, रामप्यारे यादव, गेंनालाल यादव, मुन्ना पांडेय, विनय सिंह, प्रेमलता सिंह, रमाशंकर यादव आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि अद्दपत की। लोकतांत्रिक जनता दल के नेता व पूर्व विधायक सुबाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि रामाज्ञा सिंह चौहान का व्यक्तित्व सोशलिस्ट आंदोलन के संस्कारों से बना थाअखिल भारतीय चौहान महासभा के डा. रामनाथ चौहान, जयनरायन चौहान, विरेंद्र चौहान, सुरेश यादव, स्वामीनाथ यादव, दीनानाथ कुशवाहा, विरेंद्र श्रीवास्तव, हृदय नारायण जायसवाल, मदन चौहान, दयाशंकर यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
सपा के रामाज्ञा सिंह चौहान को दी गई अंतिम विदाई