सलेमपुर, देवरिया। देश के प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद का जन्मदिवस अधिवक्ता दिवस के रुप में मनाया गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बार के अध्यक्ष रामेश्वर मिश्र ने कहा कि आज उनके द्वारा बनाए गए संविधान को हम सभी को पालन करना चाहिए। इस दौरान सुरेंद्र दुबे, राजेंद्र श्रीवास्तव, सुधांशू तिवारी, गोपाल पांडेय, रामनारायण लाल श्रीवास्तव प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। रुद्रपुर कार्यालय के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में अधिवक्ता दिवस मनाया गया। बार काउंसिल के सदस्य मधुसूदन त्रिपाठी ने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सवरेत्तम संविधान है, इसमें देश के नागरिकों के मौलिक अधिकार दिए गए हैं । इस दौरान ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आनंद सिंह, फर्णीनदनाथ पांडेय, रणवीर सिंह, राजेश त्रिपाठी, ब्रजबिहारी पांडेय प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। भाटपाररानी कार्यालय के अनुसार तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नागेश दुबे की अध्यक्षता में अधिवक्ता दिवस मनाया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह को सम्मानित भी किया गया। देवता शरण तिवारी, शिव प्रकाश गुप्त, विजय प्रताप तिवारी, लाल सिंह यादव मौजूद रहे। चकिया कोठी चौराहा पर डा.राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। जटाशंकर सिंह, मकसूद अहमद, डा.अरोवद कुशवाहा, मधुसूदन द्विवेदी मौजूद रहे।
वरिष्ठ वकील अधिवक्ता दिवस पर सम्मानित